प्रहरी कप से खेल प्रतिभाओं को मिल रहा है बढ़ावा-प्रमुख
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच व समाजसेवी स्वर्गीय सुरेश कुमार जयसवाल की पुण्यतिथि पर 10 मार्च से आयोजित होने वाले सात दिवसीय प्रहरी मेला का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर 9 मार्च को प्रहरी कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया। उद्घाटन मैच केसीसी कसमार एवं सिंहपुर की टीम के बीच खेला गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने फीता काटकर तथा बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच में सिंहपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। केसीसी कसमार की टीम ने सिंहपुर को 23 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
मैच में कसमार ने 8 ओवरों में सभी विकेट खोकर 67 रनों का स्कोर खड़ा किया। जितेंद्र कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों में 51 रन बनाए। सिंहपुर के अभिषेक कुमार ने नौ रन देकर चार विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी सिंहपुर की टीम मात्र 44 रनों पर सिमट गई। जितेंद्र को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि प्रहरी मेला इस क्षेत्र में सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को जीवंत बनाए रखने के साथ-साथ युवाओं, खिलाड़ियों, महिलाओं समेत सभी वर्ग के रहिवासियों को समाज के लिए बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस क्षेत्र के कई खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल रहे हैं। इसलिए इस मेला और खेल आयोजनों को हमें और भी बढ़ावा देने की जरूरत है।
मौके पर पूर्व जिप सदस्य विमल जयसवाल, सिंहपुर के पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार कपरदार, पूर्व मुखिया रामसेवक जयसवाल, अशोक कुमार सिंह, संजय जयसवाल, संजय राय, राजेश कुमार् राय, पंकज कुमार जयसवाल, कपिलेश्वर महतो, भोला प्रसाद, खेल प्रभारी रमेश चंचल, सौरभ राय (मोंटी) व तुषार जयसवाल, विष्णु जयसवाल, शिवराम अड्डी, प्रेम राय, राजा राय आदि मौजूद थे। अंपायर की भूमिका हेमंत महतो व अविनाश राय ने निभाई, जबकि संचालन दीपक ने किया।
92 total views, 1 views today