ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार के निर्देश पर 5 नवंबर को बोकारो के जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अपूर्व मिंज द्वारा गोमियां, कथारा, जरंगडीह क्षेत्रों से कई मिठाई दुकानों से मिठाइयों का सैंपल लिया गया।
जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अपूर्व मिंज ने बताया कि सभी मिठाइयों में मैन्युफैक्चर एवं एक्सपायरी डेट मिठाई के आगे अंकित करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर मिठाई दुकान वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी लिये गए मिठाइयों के सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा जाएगा। मिलावट या गड़बड़ी पाये जाने पर दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
ममता सिन्हा/
210 total views, 2 views today