प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा चास अनुमंडल अंतर्गत बहूद्देशीय 34 किमी दूरी की तेनु-बोकारो नहर की मरम्मती कार्य जोर शोर से चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार तेनु-बोकारो नहर मरम्मति कार्य में संबंधित संवेदक दूसरे दिन 3 दिसंबर को काफी जोर लगा दिए हैं। इसे लेकर पिछरी दक्षिणी पंचायत के धधकीडीह, खेडू, बिरहोरबेड़ा, बेहरागोड़ा, अंगवाली, झुनुबाद, सरयाबाद, झुन्झको, चलकरी आदि गांव के अंतर्गत दर्जनों चैनलों के कार्यस्थलों का जायजा लिया गया। निरिक्षण के क्रम में पाया गया कि तेनुघाट बांध प्रमंडल तथा बोकारो सेल के दर्जनों अधिकारियों की टीम कार्यों पर नजर रख रहे है।
झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम मुख्यमंत्री को जीत की दी बधाई
एक अन्य जानकारी के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बोकारो जिला की टीम ने 3 दिसंबर को रांची स्थित सीएम आवास पहुंचकर जिला समिति के पूरे टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पुनः राज्य के सीएम पद पर आसीन होने पर बुके देकर हार्दिक बधाई दी। नेतृत्व बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी कर रहे थे।
136 total views, 1 views today