एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित अतिथिगृह में नवगठित संवेदकों की समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबडेकर की तस्वीर पर उपस्थित संवेदको द्वारा श्रद्धा सुमन के फूल चढ़ाने का कार्य किया गया। इसके बाद संवेदक समिति के सचिव इस्लाम अंसारी द्वारा ईद की सेवइयां खिलाया गया।
यहां समिति के संरक्षक जोगेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर देश के संविधान के निर्माण में बाबा साहब की जो महत्वपूर्ण भूमिका रही है, इसी का प्रतिफल है कि समाज में समरसता और सामाजिक न्याय का फलने फूलने का कार्य हुआ है।
यहां क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस दौर में अधिकतर देशवासी को दो जून की रोटी नसीब नही हो पाती थी। समाज पूरी तरह वर्गों के विभाजन का दंश झेल रहा था। छुआ छूत, ऊंच-नीच का मकड़जाल फैला हुआ था।
उस दौर में बाबा साहब ने सभी झंझावतो से जूझते हुए न सिर्फ कानून की पढ़ाई और उच्च शिक्षा हासिल की, बल्कि आजादी के लड़ाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाद की पीढियां कोई कुरीति का दंश नही झेले, सामाजिक दुर्गाव की कोई भावना नही हो, समाज एकसूत्र में बंधकर राष्ट्र को सबल बनाने का कार्य करें। इसके मद्देनजर उन्होंने पूरी खाका तैयार कर उन्होंने संविधान की रचना की।
इस अवसर पर संवेदक समिति के सदस्यों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित करने का कार्य किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह द्वारा की गई। वही संचालन का कार्य सचिव इस्लाम अंसारी ने किया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक जोगेंद्र सिंह, कथारा क्षेत्र के सचिव विजय कुमार सिंह, अध्यक्ष अनिल सिंह, सचिव इस्लाम अंसारी, उप सचिव रामा शंकर मंडल, सुरेंद्र सिंह, नितेश गुप्ता, कैलाश चौहान, अविनाश उर्फ राजा आदि संवेदक उपस्थित थे।
193 total views, 2 views today