कसमार प्रखंड के बगदा उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम का मामला हो या बाल अधिकार के हनन का कहीं भी मामला दिखे। तुरंत टोल फ्री नंबर में फोन करें। शिकायत करने के कुछ ही घंटे में मामले पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
उक्त बातें बगदा पंचायत की मुखिया गीता देवी ने कही। वे 8 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बगदा में सहयोगिनी संस्था द्वारा आयोजित सुरक्षित गांव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुखिया ने बाल विवाह की रोकथाम एवं इससे जुड़े कानूनी पहलुओं, पोक्सो एक्ट, बाल श्रम समेत अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य एम. भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बाल तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है। इसे लेकर सहयोगिनी एवं ऑपरेशन रेड अलर्ट का प्रयास सराहनीय है।
सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने बाल अधिकार के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के अधिकार को लेकर हर स्कूलों में इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम से बच्चे व ग्रामीण काफी लाभान्वित होंगे। सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि मानव बाल तस्करी की घटना एक बड़ी चुनौती है।
इसे रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है। इसे रोकने के लिए समाज के सभी वर्गो को जागरूक बनना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि खासकर गांव में शादी या काम दिलाने का झांसा देकर ट्रैफिकिंग के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।
इस तरह के जो भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तुरंत स्थानीय प्रशासन या चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर पर सूचना दें। इस तरह की घटना को रोकने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है, ताकि बच्चों की जिंदगी सुरक्षित हो सके।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए संकल्प भी लिया। इसके अलावा सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन की सेवा 1098 की भी जानकारी देकर बताया गया कि बच्चों की किसी भी तरह की मुसीबत में चाइल्ड लाइन दिन रात मदद करती है।
कार्यक्रम के दौरान बाल तस्करी से संबंधित कॉमिक्स बुक का वितरण किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य समीर भट्टाचार्य, संस्था के रवि कुमार, शेखर शरदेंदु, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दास, संजय कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।
195 total views, 1 views today