पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचडी मर्चरी भेजा
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर 6 अक्टूबर की सुबह फुसरो स्टेशन तीन नंबर घौड़ा सिंह नगर सड़क गली में एक अज्ञात शव देखा गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात शव देखे जाने के बाद स्थानीय रहिवासियों ने इसकी सूचना बेरमो पुलिस को दी। मौके पर जबतक पुलिस पहुंच पाती तबतक वहां काफी भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस ने आसपास के रहिवासियों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, पर पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिकअप वैन क्रमांक JH09AT/1681 से ले जाकर केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मर्चरी रूम में रखवा दिया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी हत्या की गयी है अथवा आत्महत्या इसके कारणों का पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
256 total views, 1 views today