प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में नक्सल प्रभावित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज में कलियुगी पुत्र द्वारा अपनी माँ की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पालगंज निवासी मदन साव का बड़ा पुत्र प्रदीप साव का बीते 3 अप्रैल की देर रात अपनी माँ के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद कलयुगी बेटे ने माँ के ऊपर टांगी से वार कर दिया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिस वक्त घटना घटी उस वक्त उसके घर मे दोनो माँ बेटे के अलावा कोई नही था। बेटे ने माँ मीणा देवी (55 वर्ष) की हत्या कर टांगी लहराते हुए गांव में घूमने लगा। यह बात जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।
बताया जाता है कि उक्त घटना के बाद मृतका के छोटे पुत्र संदीप साव को स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी। सूचना मिलते ही संदीप गिरिडीह से घर वापस आया। संदीप ने बताया कि 3 अप्रैल की देर रात्रि फोन द्वारा सूचना मिली कि मेरे बड़े भाई प्रदीप साव द्वारा माँ से मार पीट किया जा रहा है एवं उसे टांगी से मारा जा रहा है।
उस वक्त मै गिरिडीह में था। सूचना मिलते ही वह पालगंज आया तो देखा कि उसकी माँ घर के बाहर पीसीसी सड़क पर गिरी हुई है। सामने जाकर देखा तो माँ खून से लथपथ थी। उसी वक्त दोस्तों की मदद से माँ के शरीर को उठाकर घर ले आया और देखने से पता चला कि माँ की सांस नहीं चल रही है। रहिवासियों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है।
संदीप ने बताया कि पिछले एक दो वर्षों से उसके बड़े भाई प्रदीप साव का रवैया बहुत ही खराब था। हमेशा घर में सभी के साथ मारपीट करते रहता था। घटना के बाद संदीप ने लिखित आवेदन में बताया कि मेरी मां की हत्या मेरे बड़े भाई प्रदीप साव ने की है। जिस आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही हत्या में शामिल हथियार को भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही 4 अप्रैल की सुबह डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।
196 total views, 1 views today