आक्रोशित ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी किया फुसरो-जैनामोड़ मार्ग अवरुद्ध
प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar Police Station) के हद में पिछरी उत्तरी पंचायत के बंद पड़ी पिछरी कोलियरी क्षेत्र से बीते 7 जनवरी से गांव के लापता हुए दो युवकों में करन मिश्रा (Karan mishra) नामक एक युवक का शव बीते 10 जनवरी को तांतरी के निकट दामोदर नदी से बरामद किये जाने के बाद दूसरे युवक राजू सिंह का शव 11 जनवरी को जामटांड के निकट दामोदर नदी के जलधार से पेटरवार पुलिस ने बरामद किया। दूसरे युवक की क्षत-विक्षत शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। लोग शव को देखने दौड़े पड़े। बहुत कम लोग ही नदी में शव को देख सके,क्योकि पुलिस के नेत्तृत्व में शव को वाहन में लादकर रोड पर ले आया गया। घटना से क्रुद्ध मृतक की विधवा सहित परिजन एवं ग्रामीणों ने पिछरी में फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग को करीब पांच घण्टे तक अवरुद्ध कर दिया।
ज्ञात हो कि पिछले 7 जनवरी को पिछरी पंचायत के ढोरी खदान में कोयला ले जाते सीआइएसएफ के साथ करण मिश्रा एवं राजू सिंह के बीच तू-तू मैं-मैं हुआ। इसके बाद से दोनों लापता हो गए। इसको लेकर ग्रामीणों ने 9 जनवरी को फुसरो-जैनामोड़ रोड जाम कर दिया। इसके बाद 10 जनवरी को करण मिश्रा का शव बालीडीह ओपी के हद में मांनगो पंचायत अंतर्गत दामोदर नदी किनारे मिला। जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित होकर फिर से फुसरो-जैनामोड़ रोड जाम कर दिया। प्रशासन के साथ एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जो भी सरकारी सुविधा है उसे मृतक के परिवार वालों को दिलाएंगे एवं राजू सिंह की तलाश जल्द से जल्द करेंगे। 11 जनवरी की सुबह लगभग 7:00 बजे ग्रामीणों ने दामोदर नदी किनारे राजू सिंह (उम्र 34 वर्ष) पिता स्वर्गीय रूपलाल सिंह का शव देखा। इसके बाद पेटवार, बेरमो, जरिडीह एवं चंद्रपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने फिर से उसी मार्ग को जाम कर दिया। डीएसपी सतीश चंद्र झा ने आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया हैं। इसमें 3 इंस्पेक्टर, 3 सब इंस्पेक्टर होंगे। इसमें पहले की घटनाओं के साथ-साथ आज तक की घटनाओं की जांच होगी। बाद में राजू सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया।
मौके पर गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढाँढस बंधाया तथा कहा कि वे घटना को लेकर बोकारो एसपी से बात की है। एसपी ने कहा कि SIT टीम का गठन हो चुका है। इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में होगी। पेटरवार अंचल अधिकारी प्रणव अंबष्ट ने कहा कि जो भी सरकारी सुविधा है वह पीड़ित परिवार को मुहैया कराई जायेगी।
इस घटना को लेकर जीएम ऑफिस ढोरी में वार्ता किया गया। वार्ता में मृतक की विधवा को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त हरेक सुविधाएं व मदद दिये जाने का लिखित आश्वासन दिया गया। साथ ही सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा अनुदानित किसी भी विद्यालय में दोनों मृतक युवकों की विधवा को नियोजन का भी आश्वासन दिया गया। इधर बेरमो डीएसपी सतीश कुमार झा ने बताया कि दोनों युवकों के गायब होने व संदिग्ध अवस्था मे शव की बरामदगी होना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती है। उन्होंने शीघ्र ही घटना के तह में जाकर दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने के प्रति उपस्थित समूह को आश्वस्त किया। मौके पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, आजसू नेता काशीनाथ सिंह, संतोष महतो, दीपक महतो, रोहित सिंह, बिरेन लोहार, तप्पू सिंह, सिकन्दर ठाकुर आदि सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
849 total views, 1 views today