सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बीएसएल सेल गुआ अस्पताल के सीनियर फार्मासिस्ट मलाई पानीग्रही की पुत्री मेघा पाणिग्रही ने सेंट मैरी स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल संगीत प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर गुवा क्षेत्र का मान बढ़ाई है।
जानकारी के अनुसार प्रतिभाशाली छात्रा मेघा पानीग्रही प्रारंभ से ही संगीत के प्रति विशेष आकर्षण एवं लगाव रखते हुए सदैव अपने संगीत में निखार लाने के लिए संघर्षरत रही है।
परिणाम स्वरूप पिता सीनियर फार्मासिस्ट मलाई पाणिग्रही के प्रशिक्षण एवं दिशा निर्देश पर संगीत में अभिरुचि बनाते हुए आगे बढ़ने के लिए मेहनतकश रही। अन्ततः इंटर स्कूल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जीत का परचम लहराया है।
सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने सेल कर्मी वरीय फार्मासिस्ट की पुत्री मेघा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
149 total views, 1 views today