प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सिविल सर्जन कार्यालय में संचालित जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम का बोकारो जिला (Bokaro district) जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी राहुल भारती ने 8 जनवरी को जायजा लिया।
उन्होंने ड्यूटी (Duty) पर तैनात चिकित्सकों से आडियो-वीडियो माध्यम से होम आइसोलेटेड (Home Isolate) (कोविड संक्रमित) कितने मरीजों से बात की इसकी जानकारी ली।
इस अवसर पर डीपीआरओ (DPRO) भारती ने चिकित्सकों से कहा कि प्रतिदिन कम से कम सौ मरीजों से आडियो-वीडियो माध्यम से बात करें।
उनकी स्थिति, हाल-चाल आदि के संबंध में जानकारी एकत्र करें। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी ने आडियो-वीडियो के माध्यम से एक मरीज से बात भी की और जल्द स्वास्थ्य होने की शुभकामना दी।
उन्होंने नियंत्रण कक्ष में फोन कॉल कर रहे कर्मियों से भी सभी संक्रमितों से नियमित बात करने एवं उन्हें होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल (Home Isolation Protocol) का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने को कहा। ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सकें। मौके पर डॉ बी पी गुप्ता, एपीआरओ अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
281 total views, 2 views today