प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता राजू श्रीवास्तव ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र भेजकर विष्णुगढ़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का खराब पड़े 108 वाहन को बनाने की मांग की है। यह 108 एंबुलेंस पिछले दो महीनों से खराब पड़ा है। जो मामूली खराबी के कारण धनबाद में पड़ा है।
झामुमो नेता श्रीवास्तव के अनुसार एंबुलेन्स खराब रहने के कारण प्रखंड के रहिवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड में आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है। जिसके कारण दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को रेफर करने के लिए प्राइवेट गाड़ियों का सहारा लेना पड़ता है।
बहुत सारे ऐसे मरीज भी आते हैं, जिनके पास पैसे नहीं होते हैं। वह व्यक्ति लाचार हो जाते हैं और निजी गाड़ियों के सहारे इन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाता है। जिस का एक कॉपी हजारीबाग उपायुक्त, सिविल सर्जन हजारीबाग को दे दी गई है।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से विनती की है कि प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द खराब पड़े 108 वाहन को बनाने का आदेश दी जाये, ताकि ग्रामीण जनता को इसका समुचित लाभ मिल सके।
179 total views, 1 views today