प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में देवरी निवासी झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता प्रदीप हाजरा का 2 मई को निधन हो गया।
झामुमो नेता हाजरा के आकस्मिक निधन को लेकर गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह जिलाध्यक्ष संजय सिंह उनके देवरी स्थित आवास पहुंचे तथा शोक संतप्त उनकी धर्म पत्नी जिला परिषद सदस्य गीता हाजरा एवं उनकी मां तथा परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्हें सांत्वना दी।
इस मौके पर दिवंगत प्रदीप हाजरा के शव पर माल्यार्पण कर उन पर पार्टी का झंडा ओढाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस घटना को लेकर गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद एवं झामुमो नेता गण सहित जमुआ विधायक केदार हाजरा तथा ज़िला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी ने भी शोक व्यक्त किया है। हाजरा के निधन के बाद पूरे जमुआ क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक व्याप्त है।
.
386 total views, 1 views today