प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में पिछरी निवासी एवं वरीय भाजपा (BJP) नेता सह फुसरो के प्रसिद्ध व्यवसाई देवी दास ने गुरु पूर्णिमा को देर रात अंगवाली गांव पहुंचकर अपने बचपन के प्रारंभिक गुरु (शिक्षक) लखनलाल गोप को उनके घर में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर देवीदास ने कहा कि लखन गुरुजी ने बचपन में स्लैट, पेंसिल हाथ में पकड़ाकर स्वयं उन्हे लिखना, पढ़ना सीखाया है। गुरुजी ने भी अपने पुराने शिष्य देवी दास की सेवा भावना की कद्र करते हुए उन्हें नित्य सफलता हासिल करने का आशीष प्रदान किया।
इस अवसर पर पिछरी निवासी गुलचंद मिश्रा, मनोज साव, राजेंद्र पोद्दार, उपेंद्र दास आदि मौजूद थे। इसके बाद भाजपा नेता देवी दास ने अंगवाली के बनेथान धाम स्थित सदगुरु सदाफलदेव जी महराज के मंदिर जाकर नरेश मिश्रा, पंचानन साव, गंगा साव, खिरोधर गोप, गोपाल दत्त आदि गुरु भाइयों को भी सम्मानित किया।
221 total views, 1 views today