प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह समाजसेवी सत्यनारायण दे उर्फ मंटू बाबू का 78वां जयंती जन्मदिन उनके निवास स्थान बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के साड़म स्थित उनके निवास में मनाया गया। मंटू बाबू का जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अजीत कुमार लाल ने कहा की अधिवक्ता डे एक कुशल एवं मिलनसार अधिवक्ता है। उन्होंने काफी जटिल मुकदमों का समाधान किया है। अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि अधिवक्ता डे कानून के जानकार तो है और इसका लाभ अपने साथियों और जूनियर अधिवक्ताओं को भी देते हैं।
इस उम्र में भी वे मुवक्किल के काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान देते हैं। अपने घर में भी हमेशा अपने खेती के कामों में ध्यान देते हैं। जिस कारण हमेशा खेतों में हरियाली छाई रहती है।
इस मौके पर वरीय अधिवक्ता फलाहारी महतो, बासु कुमार डे, सुभाष कटरियार, जीवाधन महतो, रमेंद्र कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिन्हा, अनिल प्रजापति, रंजन मिश्रा, सोम डे, अशोक कुमार, राजकुमार, समाजसेवी देवनारायण प्रजापति, सिद्धनाथ सिंह, सुरेश दुबे, योगेश नंदन प्रसाद, खुशी महतो, बलदेव यादव, शोभा देवी सहित अन्य मौजूद थे।
190 total views, 1 views today