प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। जिला विधिज्ञ संघ वैशाली के वरिष्ठतम अधिवक्ता बाबू मधुसूदन चौधरी का बीते 26 अगस्त की संध्या निधन हो गया। उनकी निधन की सूचना मिलते ही उनके साथी अधिवक्ता और शुभचिंतक उनके अंतिम दर्शन के लिये पहुंचने लगे। उनका निधन वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित उनके आवास में हो गया।
उनका पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 27 अगस्त को हाजीपुर के कौनहारा घाट पर किया गया। जहां सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागण शामिल हुए। स्वर्गीय चौधरी के पुत्र संजीव कुमार (अधिवक्ता) ने उन्हें मुखाग्नि दिया।
लगभग 90 वर्षीय स्वर्गीय चौधरी ने अपना 60 वर्ष का जीवन वकालत पेशा को दिया। वे फौजदारी मुकदमा के वरिष्ठ वकील थे। लगभग 20 वर्ष जिला न्यायालय हाजीपुर में सहायक लोक अभियोजक भी रहे। जिला विधिक संघ के अधिवक्ता रामनाथ शर्मा, दिवाकर कुमार, आजम हुसैन, राम सनेही मिश्र, कुमार विकास, मुकेश रंजन इत्यादि ने दिवंगत चौधरी के निधन को अधिवक्ता समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताया।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवकांत झा ने स्वर्गीय चौधरी के निधन को संघ के लिये अपूरणीय क्षति बताते हुए जानकारी दिया कि जिला विधिज्ञ संघ भवन में आगामी 29 अगस्त को 11 बजे दिन एक शोक सभा आयोजित की जाएगी औऱ स्वर्गीय चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उस दिन संघ के सभी अधिवक्ता न्यायालय के कार्यो से अपने को अलग रखेंगे।
466 total views, 1 views today