गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला जिला विधिज्ञ संघ (हरिपुर) हजीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेन्द्र मोहन सिन्हा उर्फ बच्चा बाबू का 16 जुलाई को हृदय गति रुक जाने की वजह से निधन हो गया। उनके निधन से जिले के तमाम अधिवक्ताओं में शोक व्याप्त है।
वैशाली जिला के हद में पातेपुर थाना के तिसीओता दरवार से आनेवाले बच्चा बाबू ने सन 1969 में वकालत की प्रैक्टिस हाजीपुर कोर्ट में शुरू की। वे 53 वर्षो से लगातार वकालत की प्रैक्टिस में रहे। उनके निधन की सूचना पर वकलत खाना परिसर में अधिवक्ताओं के बीच शोक व्याप्त हो गया।
जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता रामनाथ शर्मा, दिबाकर बाबू, आजम हुसैन इत्यादि ने बच्चा बाबू के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चा बाबू एक अधिवक्ता के साथ साथ सामाजिक व्यक्ति भी थे। सामाजिक मुद्दों पर हमेशा मुखर रहते थे। उनकी मृत्यु से संघ और समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई है।
संघ के सचिव राकेश ने बताया कि संघ के वरीय सदस्य बच्चा बाबू को श्रद्धांजलि देने के लिय संघ भवन में 18 जुलाई को 11 बजे श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई है। श्रद्धांजलि सभा के बाद उक्त तिथि को संघ के सभी अधिवक्तागण पेशागत कार्य से अपने को अलग रखेंगे।
302 total views, 1 views today