विद्यालय परिसर में टाइगर जगरनाथ को दी गई श्रद्धांजलि
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में झारखंड पब्लिक स्कूल चांपी में 8 अप्रैल को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित जनों ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री टाइगर जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच समस्याओं के निदान को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। गोष्ठी में झारखंड पब्लिक स्कूल के सचिव दिनेश महतो ने कहा कि उनके द्वारा अभिभावकों से विद्यालय को बेहतर बनाने और शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर सुझाव मांगे गए। अभिभावकों ने भी कई प्रकार के सुझाव दिए जो स्वागत योग्य है।
गोष्ठी में जिला परिषद सदस्य माला देवी, विद्यालय के प्राचार्य अमृतांजलि के अलावा सुरेश यादव, सत्या कुमारी, प्रिया कुमारी, शीला कुमारी, राखी जयसवाल, खुशबू कुमारी, मिथिलेश कुमार, प्रभात कुमार, गोवर्धन रविदास, नितेश कुमार, गौरव कुमार, अरुण कुमार शर्मा समेत दर्जनों शिक्षक और अभिभावक गण उपस्थित थे। गोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुरेश यादव ने किया।
134 total views, 1 views today