अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सेवा भारती द्वारा गोष्ठी का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती द्वारा 17 जून को बोकारो महानगर के सभी 19 बाल संस्कार केन्द्रों, 3 सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों की शिक्षिकाओं, प्रशिक्षिकाओं, निरीक्षक, निरीक्षिकाओं व आयाम प्रमुखों के साथ मासिक गोष्ठी संघ कार्यालय सेक्टर- 2/ए में आयोजित किया गया।

बैठक में अंतराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई एवं बाल संस्कार केन्द्रों, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों एवं वैभव श्री (स्वयं सहायता समूह) की मासिक योजना व लक्ष्य तय किया गया।

जानकारी के अनुसार आगामी 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झोपड़ी कॉलोनी, एल.एच. कॉलोनी, दुन्दी बाद, बसंती मोड़, कश्मीर कॉलोनी, रानीपोखर एवं मधुडीह कुल 7 स्थानों पर कार्यक्रम निश्चित किया गया, जिसमें सूर्य नमस्कार, व्यायाम योग, आदि।

आसन, प्राणायाम होगा। बैठक में सभी स्थानों की जिम्मेवारी अलग-अलग कार्यकर्त्ताओं को सौंपी गई। इस कार्यक्रम में संस्कार केन्द्रों के बच्चे, सिलाई केन्द्रों की किशोरियाँ एवं बहनें तथा वैभवश्री की बहने सम्मिलित होंगी।

इस अवसर पर संस्था के सचिव राम वचन सिंह ने आरोग्य प्रेरकों को मेडिकल (आरोग्य) किट प्रदान करते हुए कहा कि आज समाज में लोग अर्थ को धन समझते हैं, बल्कि स्वास्थ्य ही धन है ऐसा समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोग्य प्रेरक के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य के प्रति सावधानी व जागरूकता एवं आरोग्य रहने का उपाय बताया जायेगा।

उक्त बैठक में प्रमुख रूप से पतंजलि योग केंद्र बोकारो इकाई प्रमुख धीरेन्द्र रजवार, जिला संगठन मंत्री सुदर्शन कुमार, स्वास्थ्य आयाम प्रमुख शिव शंकर प्रसाद, स्वावलम्बन प्रमुख मीना देवी, वैभवश्री आयाम प्रमुख शैल देवी, कृष्णा कुमार, शुभावती देवी, रेखा देवी, पूनम देवी, नमिता देवी एवं अन्य कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे। कल्याण मंत्र के साथ उक्त बैठक के समापन की घोषणा की गयी।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *