एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आयकर विभाग टीडीएस वार्ड बोकारो द्वारा टीडीएस/टीसीएस पर 28 दिसंबर को इफिको अतिथि गृह रामगढ के सभागार में सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार में आयकर अधिकारी टीडीएस वार्ड बोकारो के कमलेश कुमार सिन्हा द्वारा टीडीएस/टीसीएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने उपस्थित सभी डीडीओ/कटौतीकर्ता को सही दर से टीडीएस काटना, उसको सरकारी खाते में जमा करना और समय पर त्रिमासिक स्टेटमेंट फाइल करने का भी अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि गलत जानकारी भरने के कारण टैक्स काटे गये व्यक्ति या फार्म को उनके व्यक्तिगत रिटर्न भरने में परेशानी होती है। साथ ही उनके ऊपर आयकर का वकाया भी हो जाता है, जबकि उनका टैक्स कटौतीकर्ताओं द्वारा पहले ही काट कर भुगतान किया जाता है। उन्होंने नई कर व्यवस्था के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।
उक्त सेमिनार में टीडीएस/टीसीएस के नए प्रावधानों के अलावा कर कटौती न करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजन के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गयी। आयकर एक्सपर्ट, सीएमए राकेश सिन्हा ने टीडीएस रिटर्न फाइल करने में होने वाली कठिनाई को कैसे दूर किया जाता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सेमिनार में आयकर निरीक्षिक मनोज कुमार झा, इफको के फाइनेंस मैनेजर अभय सागर, एजीएम सुनील कुमार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन आयकर निरीक्षक मनोज कुमार झा द्वारा किया गया।
154 total views, 1 views today