राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन सम्मेलन कक्ष में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित सर्तकता सप्ताह के तहत एक नवंबर को अधिकारियों हेतु एक दिवीसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समारोह कार्यक्रम की शुरूआत वरीष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, महाप्रबंधक (यांत्रिक/ओएंडएम) एस. भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (वि./सी.एस./सीएंडआई), उप महाप्रबंधक प्रशासन बी जी होलकर, आमंत्रित वक्ता ए. चन्द्रशेखर आदि को पौधा प्रदान कर स्वागत के साथ किया गया। इसके बाद सर्तकता अधिकारी श्री तारीक सईद ने स्वागत भाषण देते हुए सभी का स्वागत किया।
सेमिनार में वरीष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने सर्तकता संबंधी अपने विचार रखें। अन्य वक्ताओं में एन. मुरास्कर, विश्वमोहन गोस्वामी एवं केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल के प्राचार्य बी. आर. डे ने अपने विचार रखें। इसके बाद मुख्य आमंत्रित वक्ता प्रबंधक एचआर सीटीपीएस चंद्रपुरा ए. चन्द्रशेखर ने संगोष्ठी के विषय भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें पर स्लाईड शो के माध्यम से बताते हुए विस्तृत प्रकाश डाला।
संगोष्ठी में बिहारी चौधरी, शशि शेखर, अबुजर सिवली, उदय आर्या, रजत, ए. केश, महबूबूल हक, बी यादव इत्यादि उपस्थित रहें। कार्यक्रम के सफल संचालन में सहायक प्रबंधक एस ए अशरफ, अर्घा बसु, मो. शाहिद इकराम, शकील अहमद, रवि सिन्हा आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ प्रसाद ने किया।
110 total views, 1 views today