एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में एक सितंबर को एसएस प्लस टू हाई स्कूल एवं प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय में तंबाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।
सेमिनार में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि जिला परामर्शी मोहम्मद असलम एवं सोशल वर्कर छोटेलाल दास द्वारा ऑडियो वीडियो विजुअल के माध्यम से बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया गया।
जिला परामर्शी द्वारा तंबाकू छोड़ने के उपाय परामर्शी सेवा लेने के सुविधा टोल फ्री नंबर 180011 2356 के बारे में बताया गया। सोशल वर्कर छोटे लाल दास द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि तंबाकू किसी भी फॉर्म में लिया जाए तो उससे कैंसर के अलावा बहुत सारे अन्य बीमारियां भी होती हैं, जैसे अस्थमा, अल्सर, गैंग्रीन, क्रॉनिक कफ आदि भयानक बीमारियां भी होती है।
जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई टॉफी गाइडलाइन का अनुपालन सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में किया जाना है।
इसके तहत शिक्षा संस्थान के मुख्य द्वार पर तंबाकू मुक्त शिक्षा संस्थान का बोर्ड अवश्य लगा होना चाहिए। यह परिसर तंबाकू मुक्त परिसर का बोर्ड कैंपस के अंदर लगा होना चाहिए। 6 माह में कम से कम एक बार तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में सभी बच्चों को जानकारी दिया जाना चाहिए।
357 total views, 1 views today