एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनएसएस, वूमेन सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में 7 मार्च को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया।
केबी कॉलेज के जंतु विज्ञान सभागार में महिला सम्मान: सभ्य समाज की पहली शर्त विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने की। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, वूमेन सेल कोऑर्डिनेटर डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. गोपाल प्रजापति, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने संयुक्त रूप से विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया।
सेमिनार में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार मे मां, बेटी, बहन, पत्नी आदि की भूमिकाओं मे महिलाएं हैं। महिला दिवस पर हम इनके योगदानों को याद करते हैं।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि महिलाएं नैतिकता, निष्ठा, निर्णय शक्ति और नेतृत्व का प्रतिबिंब होती हैं। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और महिलाओं को सम्मान देने हेतु यह दिवस मनाए जाने की परंपरा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 का थीम इंस्पायर इंक्लूजन एक ऐसी दुनियां जहां हर किसी को बराबर का हक और सम्मान मिले। वूमेन सेल कोऑर्डिनेटर डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की ने कहा कि महिला दिवस मनाने का उद्देश्य महिलाओं का सर्वांगीण विकास मे उनकी सहभागिता को बढ़ावा देना है। प्रो. गोपाल प्रजापति ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार के साथ साथ की सुरक्षा व सम्मान मुख्य आवश्यकता है।
सेमिनार में आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में महिलाओं के त्याग, साहस और सम्मान को समर्पित दिन के रुप में याद किया जाता है। इस अवसर पर डॉ मधुरा केरकेट्टा तथा डॉ साजन भारती ने भी विचार व्यक्त किया। सेमिनार में एनएसएस के सुप्रिया कुमारी, रिया बनर्जी एवं महजबी परबीन ने महिला दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। एनएसएस स्वयं सेवक रिया बनर्जी ने सांस्कृतिक नृत्य मां दुर्गा पर संदेश प्रस्तुत की।
सेमिनार में मंच संचालन एनएसएस स्वयं सेवक संजना कुमारी एवं शालिनी चौधरी, धन्यवाद ज्ञापन गुड़िया कुमारी ने की। इस अवसर पर सभागार मे सेमिनार स्थल पर केक डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की तथा डॉ मधुरा केरकेट्टा द्वारा काटा गया। छात्र छात्राओं को केक वितरित किए गए। कॉलेज परिवार ने छात्र छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
सेमिनार कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डॉ आर पी पी सिंह, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमीत कुमार रवि, डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, कार्यालय कर्मी मो. साजिद, सदन राम, रविंद्र कुमार दास, करिश्मा, अजय, भगन घासी, बालेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today