विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) स्वांग में नई शिक्षा नीति विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सहित स्वांग उत्तरी, दक्षिणी तथा हजारी पंचायत के मुखिया सहित विद्यालय के शिक्षक व् छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
बोकारो जिला के हद मे स्वांग स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में नई शिक्षा नीति 2020 पर सेमिनार का आयोजन बीते 29 जुलाई को किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे सहित स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के बच्चों द्वारा तिलक लगाकर किया गया।
इस अवसर पर डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार आने वाले दिनों में बच्चों पर स्कूल का बोझ कम होगा। बच्चों की शिक्षा की शुरुआत बिना किताब कॉपी की होगी। वे स्कूल आएंगे और खेल खेल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे।
वर्ग 1 से लेकर 2 तक के बच्चों की किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि बचपन में शिक्षकों से जो भय होता था, उसे दूर करने में यह नई शिक्षा नीति कारगर साबित होगी। इसके बाद बच्चे आगे की पढ़ाई शुरू करेंगे, जिससे उन्हें दो तरह का लाभ होगा।
पहला अपनी मातृभाषा का चयन करने का अवसर प्राप्त होगा। दूसरा आगे की पढाई में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषा की पढ़ाई का मौका मिलेगा। इस प्रकार इस नई शिक्षा नीति में बच्चों को पढ़ाई के दौरान 3 भाषाओं का ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
सेमिनार में बताया गया कि नई शिक्षा नीति में कई और भी बदलाव किए गए हैं। अब वर्ग आठ में बोर्ड परीक्षा होगी। इसके बाद बच्चे पारंपरिक व् स्वरोजगार की भी पढ़ाई कर सकेंगे। अब पूर्व की तरह स्नातक की पढ़ाई के लिए कोई बाध्यता नहीं होगी। वे सेमेस्टर वाइज पढ़ाई कर सकते हैं। इस दौरान बच्चों ने इस नई शिक्षा नीति पर कई सवाल किए जिसका उत्तर प्रिंसीपल शर्मा ने दी, जिससे बच्चे संतुष्ट दिखे।
मौके पर उपस्थित हजारी पंचायत के मुखिया तारामणि देवी, स्वांग दक्षिणी की मुखिया रीना सिंह और स्वांग उत्तरी पंचायत के मुखिया विनोद विश्वकर्मा ने भी नई शिक्षा नीति पर अपने अपने विचार व्यक्त कर बच्चों को शुभकामना दी।
277 total views, 1 views today