धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh Block) के हद में बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय (National) सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में बीते 6 जुलाई को महाविद्यालय इकाई द्वारा साइबर अपराध पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कु० चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत किया।
इस अवसर पर एनएसएस (NSS) के को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर कुमारी स्वर्णा मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराध से जुड़े कई मामलें हैं। आधुनिकता के इस दौर में देश के कई लोग इससे प्रभावित हैं। साइबर अपराध को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय है, कि हम सभी जागरूक हों।
साथ हीं जनमानस को भी जागरूक करने की विशेष आवश्यकता है। सेमिनार में उपस्थित होने वालों में प्रो. ओमकार नाथ शर्मा, प्रो. बबली कुमारी, प्रो. संजय चौरसिया, प्रो. अशोक झा, प्रो. वीरेन्द्र देव, प्रो. शशि देव, प्रो. राघवेंद्र प्रताप, संतोष कुमार, विनोद कुमार, धर्मनाथ महतो, सौरभ सुमन, प्रकाश कुमार सहित सभी सत्रों के प्रशिक्षु शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति रही।
226 total views, 1 views today