एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो के मनोविज्ञान विभाग में 7 अगस्त को विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। मनोविज्ञान के अनुप्रयोग एवम कैरियर की संभावनाएं विषय पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. गोपाल प्रजापति, विभागाध्यक्ष डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ साजन भारती, रविन्द्र कुमार दास तथा सदन राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।
सेमिनार में प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रजापति ने कहा कि मनोविज्ञान में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। इसमे विशेषज्ञता हासिल कर आप आमजन के मन और व्यवहार को समझ सकते हैं।
डॉ साजन भारती, रविंद्र कुमार दास, सदन राम आदि ने कहा कि बदलती लाइफ स्टाइल में खासकर शहरी जीवन में रह रहे रहिवासियों का तनाव स्तर बढ़ने लगा है। ऐसे में साइकोलॉजी की मदद व्यवहार परिवर्तन के लिए आवश्यक साबित हो रही है। कहा कि समय के साथ मनोविज्ञान विषय अधिक उपयोगी बनती जा रही है।
विभागाध्यक्ष डॉ प्रभाकर कुमार ने मंच संचालन करते हुए सेमीनार के विषय वस्तु पर परिचय दिया। उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान मानवीय मूल्यों, मानवीय भावनाओं को समझने वाला विषय है, जो इंसानियत का पाठ सिखलाती है। कहा कि कैरियर के लिए अनेक संभावनाएं के रूप मनोविज्ञान विषय की मांग बढ़ती जा रही है।
विभागीय सेमिनार में उपरोक्त के अलावा शिव चन्द्र झा, कन्हैया रजवार, अंशु कुमारी, रिंकी कुमारी, किरण कुमारी, सुमन कुमारी, तरन्नुम निशा, चांदनी कुमारी, मनीषा कुमारी, अंशु सिंह, अंजली कुमारी, पारो कुमारी, सुनंदा नायक, अंजली मुंडा, आंचल कुमारी, प्रकाश कुमार, सूरज देव साव, राजीव कुमार बाउरी , मिलन कुमार गुप्ता, सोहान, रोहन कुमार पाल आदि नए सत्र सेमेस्टर एक, दो, चार तथा छह के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
243 total views, 1 views today