हरिपुर पुस्तकालय कक्ष में सामाजिक कार्यकर्ताओं की संगोष्ठी

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) विधिज्ञ संघ हरिपुर के पुस्तकालय कक्ष में हरिपुर आंदोलन से जुड़े अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक संगोष्ठी एक देश, एक विधान विषय पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विषय प्रवेश करते हुए पत्रकार और लेखक सुरेंद्र मानपुरी ने भारत के समस्त नागरिकों के बिना किसी जाती और धर्म का भेद किये एक समान नागरिक कानून की आवस्यकता को रेखांकित किया।

साथ हीं उन्होंने आज देश में आये दिन धर्म के नाम पर होने वाले आंदोलन की जड़ में भारत में एक समान नागरिक संहिता का न होना बताया। संगोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने भी देश हित में एक समान नागरिक संहिता पर बल दिया।

संगोष्ठी में हरिपुर आंदोलन के जनक सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव ने हाजीपुर का नामकरण हरिपुर किये जाने के महत्व पर प्रकाश डाला। संघ के पूर्व सचिव वरीय अधिवक्ता श्याम किशोर ठाकुर ने हरिपुर के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को रेखांकित करते हुये बताया कि इस पवित्र भूमि पर हरि अपने भक्त ग्रह की रक्षा के लिये प्रकट हुए थे।

सीता स्वयंवर में महर्षि विश्वामित्र के साथ जनकपुर जाते समय राम लखन दोनों भाई यहाँ रुके थे। राम के चरण चिन्ह की आज भी यहां पूजा होती है। उस स्थान पर रामचौरा का प्रसिद्ध मन्दिर खरा है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान हाजीपुर का नाम पुराणों में हरिपुर ही वर्णित है।

विदेशी आक्रान्ताओं ने हरिपुर का नाम बदल कर हाजीपुर रख दिया। पुराने सर्वे या इसके पूर्व भी हाजीपुर के नाम से कही कोई राजस्व गांव नही है। संगोष्ठी में श्री ठाकुर ने हाजीपुर स्टेशन का नाम हरीपुर किये जाने के क्लिय प्रधान मंत्री और रेल मंत्री को माँग पत्र भेजने का पसताव रखा, जिसे सभी ने सहमति दी गयी।

जिला विधिज्ञ संघ के सचिव (Secretary) राकेश रौशन मुनचुन ने हरीपुर आंदोलन में सक्रिय योगदान के लिये श्याम किशोर ठाकुर और सुरेंद्र मानपुरी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

 457 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *