प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ठेका मजदूर प्रकोष्ठ के बैनर तले 22 फरवरी को बीएसएल एडीएम (BSL ADM) के समक्ष अपनी विभिन्न मांगो व अधिकार को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया।यूनियन के जिलाध्यक्ष प्राण सिंह के नेतृत्व में अर्ध नग्न प्रदर्शन बोकारो सेक्टर चार गांधी चौक से बीएसएल एडियम के समक्ष किया गया।
इसलिए अवसर पर कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष प्राण सिंह ने कहा कि ठेका मजदूरों को न्यूनतम वेज के कारण बीएसएल प्रबंधन हटा रहा है। उसे बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि बीएसएल प्रबंधन को ठेका मजदूरों का शोषण बंद करना होगा।
उन्होंने कहा कि यूनियन के महामंत्री कामरेड रामा प्रसाद सिंह लगातार प्रबंधन से इन सब मुद्दों पर बात कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगता है।
आने वाले दिनों में बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) नहीं चेतता है तो हम मजदूर बीएसएल प्रबंधन के हर अधिकारी के आवास के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मजदूरों को बाहर करना बंद करें। प्रबंधन और ठेकेदार अपने गलत रवैया को बंद करें। मजदूरों के अधिकार का हनन करना बंद करें।
252 total views, 1 views today