ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित महाविद्यालय में 12 अप्रैल से सेमेस्टर पांच की परीक्षा प्रारंभ हो गई। उक्त परीक्षा केंद्र में कुल 212 में 211 छात्र शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार उक्त महाविद्यालय में के बी कॉलेज कथारा के छात्र- छात्रों का सेंटर दिया गया है। जिसमे कुल परीक्षार्थी की संख्या 212 है। जिसमें एक छात्र अनुपस्थित रहे, 211 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद की ओर से आयोजित की गई परीक्षा के विभिन्न विषयों में इतिहास, बॉटनी, फिजिक्स, जूलॉजी एवं केमिस्ट्री विषय की परीक्षा आगामी 24 अप्रैल तक चलेगी। तेनुघाट महाविद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित किया का रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर सुदामा तिवारी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर धनंजय रविदास ने बताया कि इस मौके पर प्रोफेसर महावीर यादव, प्रेम सागर प्रसाद, संजीव कुमार महाराज, रावण मांझी, कालीचरण महतो सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारी के सहयोग से परीक्षा संचालन की जा रही है।
106 total views, 2 views today