ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्र 2021-24 स्नातक सेमेस्टर पांच की परीक्षा एवं 2020-23 की परीक्षा बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित महाविद्यालय परिसर में शुरू हो गई है।
इस संबंध में महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक प्रोफेसर सुदामा तिवारी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. धनंजय रविदास ने बताया कि 9 जनवरी को परीक्षा के प्रथम पाली में राजनीतिक विज्ञान, उर्दू एवं बीसीए की परीक्षा आयोजित की गयी। जिसमें राजनीतिक विज्ञान में 88, उर्दू में 06 एवं बीसीए की परीक्षा में 18 विद्यार्थी उपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में वाणिज्य, एंथ्रोपोलॉजी, साइक्लोजी, गणित, समाजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
केंद्राधीक्षक ने बताया कि उक्त परीक्षा बिल्कुल ही कदाचार मुक्त तरीके से लिया जा रहा है। साथ ही बताया कि परीक्षा बीते तीन जनवरी से शुरू हुई है जो आगामी 16 जनवरी को समाप्त हो जाएगी।
बताया गया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय में परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं सफल संचालन में महाविद्यालय के प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद, प्रोफेसर महावीर यादव, प्रोफेसर संजीव कुमार महाराज, दिनेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, प्रोफेसर रावण मांझी, प्रोफेसर कालीचरण महतो, कार्यालय कर्मी प्रमोद कुमार, शंकर सिंह, विनय यादव एवं प्रेम कुमार सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
137 total views, 1 views today