प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में आयोजित मानस महायज्ञ के दौरान स्थानीय निजी चिकित्सक द्वारा निःस्वार्थ सेवा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नित्य पूर्वाह्न मानस पाठ के मध्य बेला व्यास मंच पर व्यास टीम, पूजारी तथा पाठ करने वालों की सेवा अंगवाली में लंबे समय से रह रहे युवा निजी चिकित्सक देवाशीष विश्वास सपत्नीक जुटे हुए हैं। उनके द्वारा नित्य नियमित रूप से फलाहार व अन्य व्यंजन के पैकेट एवं पेयजल लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है।
निजी चिकित्सक विश्वास ने 3 अप्रैल को जगत प्रहरी को बताया कि उन्हें इस प्रकार का सेवा करने से आत्म संतुष्टि मिलता है। कहा कि यह सेवा मानस यज्ञ की पूर्णाहुति आगामी 6 अप्रैल तक जारी रहेगा।
171 total views, 1 views today