प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कृषि विभाग से संबंधित अनुबंध पर कार्यरत आत्मा कर्मीयो ने 26 सितंबर को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह से मिल कर अपनी से लगातार हड़ताल पर है।
बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के ढोरी स्टॉफ क्वाटर स्थित विधायक आवास परिसर में आत्मा कर्मियों कहा कि उनके हड़ताल पर जाने से प्रधानमंत्री, मंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का केवाईसी, झारखंड फसल राहत योजना के लिए किसानों का निबंधन, किसान क्रेडिट कार्ड, झारखंड कृषि ऋण माफी, अनुदान पर पैक्सो से मिलने वाले बीज, सरसो, चना, मूंगफली, गेंहू आदि के बीज ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के तहत किसानों का निबंधन कार्य बाधित है।
आत्मा कर्मीयो ने कृषि विभाग में योग्यता के अनुसार रिक्त पदों पर समायोजन की मांग रखी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोती लाल रजक ने बताया कि राज्य के कृषि विभाग में कुल दो हजार पद रिक्त है। पूरे राज्य में कुल 546 आत्मा कर्मी है।
आत्मा कर्मी पिछले 12 बर्षो से कृषि विभाग में कार्यरत है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि जो कर्मी पिछले दस बर्षो से अनुबंध पर कार्यरत हैं, सरकार वैसे कर्मियों को रिक्त पदों पर समायोजन कर सकती हैं।
उन्होंने विधायक कुमार जयमंगल सिंह से हड़ताल का समर्थन करने और सरकार के समक्ष आत्मा कर्मियों की बाते रखने की बाते कही।
इस अवसर पर बीटीएम अरुण कुमार, स्वतंत्र प्रकाश गौतम, सुरेश रजक, संतोष महतो, संदीप महतो, कुलदीप महतो, खुशबू कुमारी, गोमती कुमारी, शंकर यादव, हर्षबति लागुरी, लुटबरण महतो, मिनहाज अंसारी, श्यामल दास, तारकेश्वर महतो, सर्जन महतो समेत कई अन्य आत्मा कर्मी उपस्थित थे।
153 total views, 1 views today