9 लाख शिल्पकारों के लिए रोजगार के अवसर- मुख्तार नकवी
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। केंद्रीय सूचना प्रसारण (Central Information Broadcasting) और खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर ने रविवार को मुंबई में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की उपस्थिति में ‘हुनर हाट’ के 40 वें संस्करण का उद्घघाटन किया।
‘स्वदेशी’ उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक विश्वसनीय मंच हुनर हाट का 40वां संस्करण 16 से 27 अप्रैल, 2022 तक मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड (MMRDA Ground) में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, विधायक आशीष शेलार, मुंबई भाजपा (BJP) अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा आदि गणमान्य मौजूद थे।
इस अवसर पर ठाकुर ने कहा, “हुनर हाट जैसी पहलों से आत्मानिर्भर भारत को मजबूती मिलेगी। इसके 40 वें संस्करण में 31 राज्यों से आए एक हजार से अधिक शिल्पकारों और कारीगरों ने 400 स्टॉल लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने संकट के समय में एक आत्मनिर्भर निर्माण के लिए पीएम के स्पष्ट आह्वान का जवाब कैसे दिया।
ठाकुर ने स्किल इंडिया को बढ़ावा देने वाले प्रधानमंत्री (Prime Minister) के कदमों पर प्रकाश डाला। इसके लिए “कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि आप नौकरी तलाशने वाले न बनें, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।” उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर, 30,000 कुशल नौकरी चाहने वालों को संयुक्त अरब अमीरात भेजा जाएगा।
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुंबई के हुनर हाट में ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत’ देखने और ‘विविधता में एकता’ के सार का अनुभव करने का मौका मिलेगा। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश के युवाओं की छिपी प्रतिभा और विभिन्न कौशल में कैसे उत्कृष्टता हासिल की, इस बारे में बात की। उन्होंने भौगोलिक संकेतकों के बारे में भी बताया।
170 total views, 1 views today