एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। स्वयं सेवी संस्था “सत्यलोक” विगत कई वर्षों से समाज हित में लगातार कार्य करती रही है। इसी कड़ी में 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सत्यलोक की ओर से बोकारो जिला के हद में कथारा मुख्य बाजार एवं उसके आसपास के इलाके में साफ-सफाई कार्यक्रम एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।
सफाई अभियान की शुरुआत जनक मैरिज हॉल के आगे एक नीम के एक पौधे का रोपण करके किया गया। इस अवसर पर सत्यलोक के संस्थापक एस एन राय ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये मार्ग सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। तभी हमारा देश तरक्की के साथ-साथ उच्चतर स्तर को प्राप्त कर सकेगा। तभी हम विश्व गुरू बन सकते हैं। सत्यलोक संस्था इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में बदलाव लाने का प्रयास करने में प्रयत्नशील है।
सत्यलोक के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि हम लगातार जनहित में कार्य कर रहे हैं। आगे भी जनकल्याण के लिए कार्यरत रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था आगामी 4 अक्टूबर को जनक मैरिज हॉल कथारा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। संस्था ने यह सुनिश्चित किया है कि रक्त दाताओं को एक सुरक्षित वातावरण दिया जाए जिसमें वह बिना किसी संकोच के रक्तदान कर सकें। रक्त दाताओं को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। मौके पर संस्था के संस्थापक एसएन राय, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शमीम कुरैशी, उप-सचिव भास्कर कुमार यादव के अतिरिक्त संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता राहुल कुमार, रवि रंजन, रंजीत साव, अब्दुल मजीद, कुणाल रंजीत, मो. तौफीक, सद्दाम कुरैशी, संतोष कुमार, रवि कुमार, त्रिलोकेश्वर नाथ महतो, रोहन कुमार, सागर कुमार, कुलदीप, रवि हेम्ब्रम, राहुल नायक के साथ स्काउट एंड गाइड के रंजीत कुमार साव और उनके टीम के कई सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित थे।
333 total views, 1 views today