एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सामाजिक संगठन स्वचेतना ने गिरिडीह के सांसद और बेरमो के विधायक (MLA) से आग्रह किया है कि दोनों माननीय जनभावना का आदर करते हुए थोड़ा समय निकालें।
कहा गया कि बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बहार सिनेमा कुरपनियां से लेकर संडे बाजार चौक पर पैदल चलकर सड़क की दुर्दशा जानने का प्रयास करें।
स्वचेतना द्वारा कहा गया कि पैदल चलने में गिरने और चोट लगने की प्रबल संभावना होगी। इसलिए साथ में मेडिकल टीम वैन को साथ लेकर चलना होगा। एक सेट कुर्ता -पैजामा और बंडी भी साथ रखना होगा। क्योंकि सड़क के गड्ढों से उड़ने वाले कीचड़ कपड़ों की हुलिया बिगाड़ देंगे।
बताया गया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए कुरपनीयां- संडे बाजार पथ पर सैकड़ों छोटे बड़े गड्ढे हैं। कई दोपहिया वाहन चालकों को गिरने से चोट लग चुका है। इस मार्ग पर पैदल चलने वाले भी गिरते रहते हैं। एक महिला का प्रसव छांगुड की टेपू में होने की दु:खद घटना घट चुकी है।
कहा गया कि सांसद और विधायक को स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी साथ में रखना चाहिए। क्योंकि वह और अधिक जानकारी दे सकते है। यदि माननीयो की नजर इनायत हो जाए तो कुरपनियां -संडे बाजार पथ की दशा जरूर सुधरेगी ऐसा स्वचेतना का विश्वास है।
449 total views, 1 views today