प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में सार्वजनिक श्रीदुर्गा पूजा आयोजन को लेकर बीते 20 अगस्त को स्थानीय मंडपवारी चौक स्थित श्री हरिमंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता आचार्य प्रफूल्य चटर्जी ने की। अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई।
आयोजित बैठक में सर्वप्रथम पूर्व पूजा कमिटी अध्यक्ष देवब्रत जयसवाल द्वारा पुरानी कमिटी भंग करने की घोषणा की। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नई कमिटी के गठन व पदाधिकारियों का चयन प्रतावक व समर्थक के तहत किया जाय।
नई कमिटी में अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, उपाध्यक्ष परशुराम नायक एवं रामचंद्र प्रसाद नायक, सचिव मोती कपरदार, उप-सचिव प्रकाश मिश्रा एवं अजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीनदयाल मिश्रा, उप-कोषाध्यक्ष संतोष पाल उर्फ सानू आदि चुने गए।
बैठक में इस साल दुर्गा पूजा आयोजन से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमे सक्रिय सदस्यों का भी चयन किया जाना है।मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण रहिवासी यथा युवक, बुजुर्ग, बच्चे आदि उपस्थित थे।
274 total views, 1 views today