जीत सिंह देव हेड बॉय तथा हेड गर्ल बनी पलक कुमारी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र में लगातार शिक्षा का अलख जगा रहे तथा खेल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में
13 अगस्त को स्कूल के हेड बॉय तथा हेड गर्ल का चयन किया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रांगण में सुबह प्रार्थना सभा स्थल पर विद्यार्थियों को अलग-अलग जिम्मेदारियांँ दी गईं, जिसमें बच्चों को उनके दायित्व से संबंधित पद- पट्टिका पहनाई गयी। इस अवसर पर चयनित छात्रों को शपथ ग्रहण कराया गया।
ज्ञात हो कि, बीते 10 अगस्त को डीएवी में छात्रों के बीच चुनाव कराया गया था, जिसमे सभी विद्यार्थियों ने वोट डालकर अपना हेड बॉय तथा हेड गर्ल का चयन किया। जिसमें विद्यालय के हेड बॉय के रूप में जीत सिंह देव का चुनाव किया गया वहीं हेड गर्ल पलक कुमारी बनीं। वहीं वाइस हेड ब्वाय मानस कुमार तथा वॉइस हेड गर्ल श्रृष्टि कुमारी बनी।
कल्चरल कैप्टेन विद्यालय के ग्यारहवी की छात्रा नंदनी कुमारी बनी तथा स्पोर्ट्स कैप्टेन रानी कुमारी एवं जय प्रकाश यादव को चुना गया। इसी प्रकार दयानंद हाउस के कैप्टन के रूप में अभिजीत कुमार और बुलबुल कुमारी, अरविंदो हाउस के कैप्टन विकाश कुमार और तनीषा कुमारी, विवेकानंद हाउस के कैप्टन आकाश कुमार और सुरभी कुमारी तथा श्रद्धानंद हाउस का कैप्टन हर्ष निकेतन तथा ज्ञांशु माला चुनी गईं।
सभी नव चयनित विद्यार्थियों को बेज तथा सेस प्रदान किया गया।शपथ ग्रहण विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक जीतेन्द्र दुबे द्वारा कराया गया। इस अवसर पर झारखंड जोन जी बोकारो के निदेशक सह प्राचार्य बिपिन राय ने बच्चों को उनके पद से संबंधित पद-पट्टीका प्रदान कर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के निदेशक राय ने सभी पदाधिकारी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं को विद्यालय की व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए उत्साहवर्धक वक्तव्य दिए तथा सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इससे विद्यालय में संचालित होने वाली सभी गतिविधियों और क्रिया-कलापों को संगठन के माध्यम से और अधिक मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर बी के दसौंधी ने किया। इस अवसर पर वरीय शिक्षक पंकज कुमार, पीएन चौधरी, डॉ आर एस मिश्रा, शर्मिला ठाकुर, ए के गोस्वामी, धर्म शिक्षक टी एम पाठक, शिक्षक अरविंद झा, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, अमित पांडेय, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, बीणा कुमारी, आराधना सिंह, मधुमल्लिका उपाध्याय, रितेश कुमार, राकेश पांडेय, अतुल सिंहा, संजय महतो, जय प्रकाश गिरी, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, आदि।
अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, खुशबू सिंह, ममता पात्रा, ओशिन, सुमन कुमारी, आशा कुमारी, पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, अनु कुमारी, अदीब अहमद, गौरव तिवारी, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के के पांडेय, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, शिक्षकेत्तर कर्मी लाल बाबू प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पांडेय सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित थे।
95 total views, 1 views today