मुकेश मिश्रा जिला समन्वयक तथा युवा समन्वयक बनी गीता कुमारी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा बोकारो के सेक्टर नाइन स्थित गायत्री शक्ति पीठ में बीते 16 फरवरी को जिला समन्वयक तथा युवा समन्वयक की चयन की गयी।
जानकारी के अनुसार उप जोन समन्वयक के के मंडल की अध्यक्षता में जिला समन्वयक एवंम युवा समन्वय का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें मुकेश मिश्रा को जिला समन्वयक एवं गीता कुमारी को युवा समन्वयक के रूप में चयनित किया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य रूप से जोन समन्वयक रामनरेश प्रसाद, पूर्व बोकारो जिला समन्वयक बैजनाथ प्रसाद, ट्रस्टी डी. के. महतो, गायत्री पीठ चास के मुख्य ट्रस्टी, 9 प्रखण्डों के समन्वयक, 3 सेक्टर प्रखण्डों के समन्वयक सहित बोकारो जिले के अनेक गायत्री समाज से जुड़े प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रही।
इनके साथ साथ गायत्री ज्ञान मंदिर व्यवस्थापक चन्द्र भूषण प्रसाद, रीना सिंहा, वंदना सिंहा, स्वेता रानी, दिनेश कुमार, सतीश कुमार वर्णवाल, पुष्पा वर्णवाल, गोमिया प्रखंड से सुरेश कुमार महतो, आनन्द कुमार महतो, नवाडीह से डालेश्वर महतो, नीरज कुमार, राहुल कुमार, किशोरी महतो सहित गायत्री शक्ति पीठ में चार सौ पचास महिला-पुरुष श्रद्धालूगण उपस्थित थे।
41 total views, 1 views today