रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में पंचायत सचिवालय दुर्गापुर में 4 जनवरी को अबुआ आवास योजना लाभुकों का चयन को लेकर बैठक का आयोजन
किया गया। अध्यक्षता मुखिया अमरेश कुमार महतो ने किया।
जानकारी के अनुसार बैठक में दुर्गापुर पंचायत के कुल अबुआ आवास लाभार्थी 383 आवेदन में से प्राथमिकता के आधार पर अनुसूचित जनजाति के 21 लाभुकों, पिछड़ा वर्ग के 34, अल्पसंख्यक वर्ग से 6 लाभुकों व सामान्य वर्ग से एक लाभुक का चयन किया गया।
उक्त बैठक में पंचायत सचिव भक्तू तुरी, पंचायत समिति सदस्य अंजु देवी, रोजगार सेवक रजनीश, राकेश, सृष्टि धर, नेपाल महतो, सनातन महतो, विनोद कुमार महतो आदि गणमान्य उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today