प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 25 अप्रैल को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के बैदकारो पूर्वी पंचायत से मुखिया पद पर समाजसेवी टीपू महतो की पत्नी सीमा महतो ने नामांकन करायी। मौके पर टीपू महतो समर्थक सैकड़ो आसपास के रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बैदकारो पूर्वी पंचायत से मुखिया पद के प्रबल दावेदार सीमा महतो अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने बेरमो प्रखंड कार्यालय पहुँची। यहां उन्होंने कहा कि जनता मुझे अपना आशीर्वाद देकर सेवा का मौका देगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध करना व शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर मूलभूत आवश्यकताओं पूरा कर शिक्षित बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि मुझे पुरा विश्वास है कि पुरे पंचायत क्षेत्र के बड़े, बुजुर्ग, महिला, पुरुष, युवाओं का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होगा। उन्हें पुरा विश्वास है कि उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर अवश्य मिलेगा। मौके पर कार्तिक महतो, बिरेंद्र महतो, लोचन महतो आदि मौजूद थे।
301 total views, 1 views today