रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार पुलिस ने क्षेत्र से अवैध कारोबारी पर लगाम लगाने हेतु 11 जून को विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध कोयला लेकर जा रहे कारोबारी पुलिस को देखते हीं कोयला लदा बाईक छोड़कर भाग खड़े हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कसमार थाना के हद में सोनपुरा पंचायत के सिल्ली साड़म के सड़क पर छापामारी के दौरान तीन मोटरसाइकिल कोयला से लदा लेकर अवैध धंधेबाज जा रहे थे। इसी बीच उनकी नजर पुलिस पर पड़ी। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल चालक कोयला लोड बाईक सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक दिन पेटरवार थाना के हद में खेतको, अंगवाली, चलकरी से करीब 200 से 300 मोटरसाइकिल से कोयला लोड कर बंगाल ले जाया जाता था। अवैध धंधा की खबर सुनते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी ने अवैध धंधा पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए छापामारी अभियान तेज करने को कहा गया।
वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश का पालन करते हुए 11 जून से स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा छापामारी अभियान चलाई गई। छापामारी के दौरान तीन मोटरसाइकिल कोयला से लोड पकड़ा गया, जबकि मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया।
सूत्रों के मुताबिक इस नेटवर्किंग में कई गुप्तचर शामिल है। गुप्तचर का काम पुलिस के आने की सूचना धंधा वालों तक पहुंचाना है। जिसके कारण छापामारी में मात्र तीन ही कोयला लोड मोटरसाइकिल जप्त किया गया।
139 total views, 1 views today