जीएम व् पीओ के आश्वासन के पांच घंटा बाद ट्रांसपोर्टिंग पुनः चालू
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह 8 अगस्त को कथारा दौरे के क्रम में जारंगडीह की सड़कों पर कीचड़ देख आग बबूला हो गये। विधायक कथारा पहुंचकर राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष, सचिव को तुरंत जारंगडीह में ट्रांसपोर्टिंग रोकने का आदेश दिया। जिसके कारण लगभग 5 घंटा ट्रांसपोर्टिंग पुरी तरह ठप्प रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरमो विधायक अनूप सिंह 8 अगस्त को कथारा मोड़ शिव मंदिर मेला मैदान में कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे थे, इस दौरान उन्होंने जारंगडीह की सड़कों पर बेतरतीब फैले कीचड़ को देखा। विधायक स्वयं वाहन से उतरकर सड़को पर फैले कीचड़ को देखा।
इस संबंध में विधायक सिंह ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना जब क्षेत्र के महाप्रबंधक को दी तथा यथाशीघ्र सड़कों की समुचित साफ सफाई की बात कही। विधायक ने बताया कि वे महाप्रबंधक के आश्वासन पर संतुष्ट नहीं रहने के कारण उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों को जबतक सड़क की पूरी तरह सफाई नहीं हो जाती, तब तक ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप्प करने का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि विधायक का निर्देश मिलते ही राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष, सचिव सहित यूनियन पदाधिकारीगण रेस हो गए। विधायक के निर्देश के बाद यूनियन समर्थकों द्वारा आनन-फानन में सड़कों पर उतरकर ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप्प कर दिया गया, जिससे सड़को के दोनों ओर कथारा फुसरो मुख्य मार्ग पर लोड तथा खाली डंपरों की कतार लग गई।
इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने बताया कि विधायक तथा राकोमयू पदाधिकारी के साथ देर संध्या हुई वार्ता एवं आश्वासन के बाद ट्रांसपोर्टिंग कार्य को पुनः बहाल कर दिया गया है। महाप्रबंधक गुप्ता के अनुसार उन्होंने जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी को युद्ध स्तर पर सड़कों की समुचित साफ सफाई कराने का निर्देश दिया है। पीओ ने भी यूनियन पदाधिकारियों को सड़क की सफाई का आश्वासन दिया।
वार्ता में महाप्रबंधक गुप्ता तथा जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन के अलावा राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय सचिव सहित यूनियन पदाधिकारी राजेश शर्मा, धनेश्वर यादव, सीएस प्रसाद, देवाशीष आस आदि शामिल थे।
161 total views, 1 views today