एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro District Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने जिलेवासियों से अपील किया कि लोग अपने घरों में रहें तथा बहुत जरूरी हो तो घरों से बाहर मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें। आवश्यक कार्य से यदि बाहर निकलना हो तो सेनेटराइज कर मास्क लगा कर हीं निकले। उपायुक्त सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का लोग अनुपालन अवश्य करें । ऐसा नहीं करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
उपायुक्त सिंह ने कहा कि लोग जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन ना कर बेवजह चौक-चौराहे, बाजारों तथा हाटों में भीड़ लगाना यानी वाइरस के खतरा को आमंत्रित करना है। ऐसे में लोग मौजूदा हालात को देखते हुए भीड़ ना लगावें। जिला प्रशासन आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कहीं-कहीं आवश्यक कार्रवाई करने पर मजबूर हैं।
*कोरोना को मात देकर घर लौटे 301 संक्रमित-उपायुक्त*
उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि जिले में 4 मई को 405 नए संक्रमित मिले, जबकि 301 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे तथा मृतकों की संख्या 10 है। जिनमें चास प्रखंड क्षेत्र से 45, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र से 8, कसमार प्रखंड क्षेत्र से 10, बेरमो प्रखंड क्ष्रेत्र से 40, नावाडीह प्रखंड से 14, गोमियां प्रखंड क्षेत्र से 41, पेटरवार प्रखंड क्षेत्र से 5, चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 4 एवं बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र से 238 पोजेटिव मामले प्राप्त हुए है।
उपायुक्त ने बताया कि चास प्रखंड क्षेत्र के 65, चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र के 10, जरीडीह प्रखंड के 16, कसमार प्रखंड क्षेत्र के 6, पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के 2, बेरमो प्रखंड क्षेत्र के 9, नावाडीह प्रखंड क्षेत्र के 00, गोमिया प्रखंड के 5 एवं बोकारो स्टील सिटी के 188 लोग ने कोरोना को मात दिया। उनलोगों को जिला प्रशासन द्वारा कोविड वार्ड से डिस्चार्ज कर सभी को होम आइसोलेशन का पालन करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त राजेश सिंह ने जिले वासियों से अपील किया कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले व सामाजिक दूरी का पालन करें एवं अफवाहों से दूर रहें। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।
291 total views, 1 views today