एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला में इनदिनों कोयला, लोहा एवं बालू माफियाओं की बल्ले बल्ले है। यहां खासकर लोहा चोर इतने निर्भीक हो गये हैं कि उन्हें सुरक्षा कर्मियों का कोई खौफ नहीं है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के असनापानी स्थित बंद कैप्टिव पॉवर प्लांट (सीपीपी) में आए दिन चोरों द्वारा लोहे की सामग्री की चोरी किए जाने की वारदात होती रही है। जिसे रोकने के लिए सुरक्षा टीम लगातार दबिश देकर चोरों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम करती रही है। बावजूद इसके चोर आदत से मजबूर हैं।
इसी को लेकर 2 मार्च की संध्या लगभग 5 बजे एक बार फिर महाप्रबंधक कार्यालय की सुरक्षा टीम ने सीपीपी प्लांट के बाहर दबिश दी। इस क्रम में सुरक्षा टीम ने चोरों द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गये एक क्विंटल से अधिक स्क्रैप लोहा बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरके सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना के बाद महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, वरीय सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार, शीलचंद्र, संजय कुमार दास सहित गृहरक्षा वाहिनी की महिला कर्मी रूपा कुमारी तथा ललिता कुमारी के द्वारा छापामारी कर स्क्रैप बरामद किया गया। बरामद स्क्रैप को महाप्रबंधक कार्यालय में जमा करा दिया गया है।
116 total views, 1 views today