क्षेत्र में किसी को गैर कानूनी काम करने का अधिकार नहीं-दातार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा कर्मियों ने 10 जनवरी की अहले सुबह अवैध कोयला लदा टेम्पू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। टेम्पू चालक सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह 16 नंबर धौड़ा के समीप से अवैध कोयला तस्करी की सूचना क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार को लगातार मिल रहा था।
इसे लेकर जीएम दातार के निर्देश पर 10 जनवरी की सुबह क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरके सिंह के नेतृत्व में उक्त स्थल पर सुरक्षाकर्मियों के दल ने छापा मारकर अवैध कोयला लदा बिना नंबर का एक टेंपो बरामद किया। जिसे जारंगडीह पीओ कार्यालय परिसर लाया गया।
बताया जाता है कि, छापामारी दल को देखते ही वहां स्थित दो अन्य टेंपो चालक अपना टेंपो लेकर बिना कोयला लोड किए फरार हो गये। इस बीच सुरक्षा कर्मियों को चकमा देते हुए बरामद टेंपो का चालक भी फरार हो गया। बाद में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने बरामद कोयला व् टेम्पू को बोकारो थर्मल थाना को सौंप दिया।
इस संबंध में सुरक्षा विभाग की लिखित सूचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कवायद शुरु कर दी है। बरामद कोयला लगभग एक टन बताया जा रहा है।
छापामारी दल में महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, वरीय सुरक्षा निरीक्षक शिलचंद दास, सुरक्षा हवालदार मयंक सिंह, देवांशु कुमार, संजय कुमार दास, संतोष कुमार, स्वांग वाशरी के सुरक्षा प्रभारी भीम राम सहित झारखंड गृह रक्षक के सशस्त्र बल तथा लाठी दल के जवान शामिल थे।
इस संबंध में क्षेत्र के महाप्रबंधक दातार ने कहा कि उनके क्षेत्र में किसी को कोई गैर कानूनी काम करने का अधिकार नहीं है। जो इस प्रकार के धंधेबाज हैं, वह बाज आएं अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
213 total views, 1 views today