एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के बंद पड़े कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) के बाहर नदी किनारे से 18 अक्टूबर को लगभग 2 टन स्क्रैप लोहा सुरक्षा गश्ती दल ने जब्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता के निर्देश के बाद गुप्त सूचना के आधार पर द्वितीय पाली क्षेत्रीय गश्ती दल ने 18 अक्टूबर की संध्या लगभग चार बजे दामोदर नदी तट से लगभग 2 टन लोहा (स्क्रैप) बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि बरामद लोहा अज्ञात चोरों द्वारा बंद सीपीसी प्लांट से चोरी कर प्लांट के पिछले दरवाजे की ओर से नदी किनारे जंगल में छुपा कर रखा गया था। जिसे गश्ती दल ने बरामद कर महाप्रबंधक कार्यालय में जमा कर दिया।
ज्ञात हो कि सीसीएल के सुरक्षा बलों के लाख प्रयासों के बाद भी यहां लोहा व् कीमती सामानों की चोरी की घटना आम हो गया है। ऐसा जान पड़ता है कि यहां सुरक्षा कर्मी पस्त और चोरो का हौसला मस्त है। यही कारण है कि बंद सीसीएल का सीपीपी प्लांट चोरो की मेहरबानी से पुरी तरह खोखला हो गया है। इस ओर सीसीएल मुख्यालय का ध्यान नहीं है। अन्यथा अरबों की संपत्ति यूं हीं नहीं चोरी हो जाता।
जानकारी के अनुसार छापामारी गश्ती दल में वरीय सुरक्षा गार्ड इंद्र कुबेर, एचएसजी अशोक कुमार, सुरक्षा गार्ड ध्रुव नाथ मल्लाह, अमित कुमार, होमगार्ड के सशस्त्र जवान अनिल कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, भागीरथ महतो आदि शामिल थे।
113 total views, 1 views today