एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग के समीप 21 मार्च को कोयला चोरों तथा सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। इस घटना में कई सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।
सुरक्षा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला चोरों द्वारा जारंगडीह रेलवे स्लाइडिंग फीडर ब्रेकर के समीप बड़े पैमाने पर कोयला चोरी की सूचना पाकर सुरक्षा टीम पहुंचकर उन्हें वहां से भगाना चाहा। इस क्रम में बड़े पैमाने पर उपस्थित कोयला चोर भागने के बजाय उल्टे सुरक्षाकर्मियों पर पील पड़े और दोनों तरफ से जमकर धक्का मुक्की हुई। इस दौरान कोयला चोरों के धक्के से एक सुरक्षाकर्मी गिरकर घायल हो गया।
बताया जाता है कि खुद को कमजोर पाता देख सुरक्षा टीम उल्टा लौट गए। ज्ञात हो कि, इन दिनों कथारा क्षेत्र में कोयले की चोरी की बाढ़ सी आ गई है। महिला पुरुष सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के रेलवे साइडिंग, फीडर ब्रेकर तथा कोलियरी क्षेत्र में दबंगता दिखाते हुए खुलेआम कोयला उठाकर ले जाते हैं। ऐसे में इस राष्ट्रीय संपत्ति का रक्षक कौन?
55 total views, 4 views today