एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल सुरक्षा टीम तथा सीआईएसएफ टीम की संयुक्त छापेमारी ने अवैध कोयला तस्करो की नींद खराब कर रखा है। टीम द्वारा लगातार अवैध कोयला व्यापार के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी है। इस कार्य में सुरक्षा टीम को सफलता भी मिलने लगा है।
जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा थाना (मकोली ओपी) के सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी स्थित कान्दू मोहल्ला में सुरक्षाकर्मी और सीआईएसएफ क्यूआर टीम के संयुक्त छापेमारी मे 8 टन कच्चा कोयला और 5 टन पोडा कोयला जब्त किया गया।
कच्चा कोयला को पांच नंबर क्रेशर में गिराया गया एवं पोडा कोयला को एक्सक्यूटिव होस्टल में रखवा दिया गया। छापेमारी का नेतृत्व सुरक्षा पदाधिकारी ढोरी क्षेत्र सीताराम युके, उमाशंकर महतो, मकोली ओपी प्रभारी अनंत सिंह कर रहे थे, जबकि छापेमारी दल में जगन्नाथ साव, अनाम वारिस, मानिक दीवार, रंजीत राम, गौतम दास, गुड़िया रानी, राधा, उषा कुमारी, राजीव रंजन आदि सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
152 total views, 1 views today