कड़ी मशक्कत के बाद जब्त कोयला रेलवे साइडिंग में जमा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडी्ह परियोजना के सुरक्षा विभाग द्वारा 14 टन अवैध कोयला बरामद किया गया। प्रबंधकीय लापरवाही के कारण जब्त कोयला को रेलवे साइडिंग (Railway siding) में जमा कराने में सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट गया।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी मनोज कुमार सुंडी ने 13 जून की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ जारंगडीह रेलवे क्रॉसिंग के अख्तर का आवास के पीछे नाले में पड़ा 14 टन से अधिक कोयला जब्त कर स्थानीय कांटा में हाइवा की मदद से कोयला को वजन कर रेलवे साइडिंग में जमा करा दिया।
इस संबंध में सुरक्षा प्रभारी सुंडी ने बताया कि उन्होंने जब्त कोयला की सूचना बोकारो थर्मल थाना को दिया। बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र गुड़िया तथा सहायक अवर निरीक्षक रामदास मांझी दल बल के साथ कांटा घर पहुंचे।
उन्होंने इसकी जानकारी परियोजना पदाधिकारी एनके दुबे के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी गुरु प्रसाद मंडल को भी दी। उन्होंने बताया कि साइडिंग मैनेजर देवनंदन कुमार कोयला साइडिंग में अनलोड करने से इनकार कर रहे थे। इस विषय पर उन्होंने बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार सिंह को भी सूचना दिए। अंत में करीबन 2 बजे दोपहर को छापेमारी द्वारा जप्त कोयला को साइडिंग में गिराया गया।
इस संबंध में पूछे जाने पर जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी दुबे ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। प्रश्न यह उठता है कि सिक्योरिटी द्वारा जप्त कोयला को साइडिंग में नहीं गिराना, आनाकानी करना, कहीं सिक्योरिटी विभाग के मनोबल को कमजोर करना तो नहीं है। संबंधित साइडिंग मैनेजर द्वारा जब्त कोयला रिशीव करने में आनाकानी की पुष्टि क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी गुरुप्रसाद मंडल ने भी की है।
209 total views, 1 views today