एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला चोरो के खिलाफ एक ओर जहां बोकारो जिला प्रशासन तत्पर दिख रही है वहीं सुरक्षा बल भी लगी है। इसी के तहत बीते 20 फरवरी की देर रात्रि बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरके सिंह के निर्देश पर सीसीएल के सुरक्षा बलों ने छापा मारकर लगभग एक दर्जन अवैध कोयला लदे साइकिलों को तोड़ दिया। नेतृत्व जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी हिलारियश कुजूर कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना रेलवे साइडिंग के समीप सुरक्षा बलों की टीम ने अवैध रूप से साइकिल पर कोयला लादकर ले जा रहे साइकिल सवारों को खदेड़ दिया।
सुरक्षा बलों के देखते ही साइकिल सवार कोयला सहित साइकिल छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये। इसे देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने अवैध कोयला धंधे बाजो के साइकिलों को लाठी-डंडों से तोड़ दिया और वाहन नहीं मिलने के कारण कोयला वहीं छोड़ दिया। मौके पर सुरक्षा हवलदार राजेंद्र उरांव, रामचंद्र सिंह, होमगार्ड के चार पुरुष जवान एवं रात्रि गश्ती दल के जवान शामिल थे।
167 total views, 1 views today