एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में सुरक्षा गस्ती दल ने क्षेत्र के कई परियोजनाओं में 13 जनवरी को कोयला चोरो के खिलाफ अभियान चलाया। छापामारी में गस्ती दल ने क्षेत्र के खदानों से चोरी किए गये लगभग पांच टन अवैध कोयला बरामद किया। जब्त कोयले को परियोजना के कोयला स्टॉक में जमा कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को प्रातः लगभग 4 बजे कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार के आदेशानुसार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय गस्ती दल, कथारा कोलियरी गस्ती दल एवं जारंगडीह कोलियरी गस्ती दल ने संयुक्त रूप से कोयला चोरों के विरुद्ध धावा बोल अभियान चलाया। इस अभियान में गस्ती दल ने परियोजना इकाइयों के माइंस एरिया में छापामारी की। इस छापा में गस्ती दल के जवानों द्वारा कोयला चोरों को पकड़ने के दौरान जारंगडीह कोलियरी के कोयला चोरों ने गस्ती दल पर जानलेवा पत्थरबाजी कर दी। सुरक्षा कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यहां चोरों से स्वयं को बचाने में सफल रहे।
वही स्वांग कोलियरी तथा कथारा वाशरी में गस्ती दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए। इसके उपरांत गस्ती दल ने यहां से कुल 10 मोटरसाइकिल तथा 12 साइकिल को जप्त कर मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया। इस अभियान में लगभग 5 टन कोयल जप्त किया गया, जिसको कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया। गस्ती दल में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, मुख्य सुरक्षा गार्ड रामनाथ राय, एचएसजी मोंटू सिंह, एचएसजी बन्ना उरांव, वरीय सुरक्षा गार्ड भुनेश्वर, सुरक्षा गार्ड पप्पू, पवन सहित झारखंड होम गार्ड के महिला पुरुष जवान शामिल थे।
33 total views, 3 views today